South films superstar Rajinikanth has been admitted to the Apollo Hospital in Hyderabad on Friday, the actor has a problem of blood pressure. He remained under the supervision of doctors in the hospital overnight. According to the information given by the hospital administration, Rajinikanth is being well looked after. Medicines are being given to control their blood pressure.
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत को शुक्रवार हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, अभिनेता को ब्लड प्रेशर की समस्या है. वो रात भर अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में रहे. अस्पताल प्रशासन की तरफ से दी गई जानारी के मुताबि रजनीकांत की अच्छे से देखभाल की जा रही है. उनके ब्लड-प्रेशर को नियंत्रित करने के लिए दवाइयां दी जा रही हैं.
#Rajnikanth #SuperstarRajniKanth #ApolloHospital